इंदिरा सागर के 12 गेट और ओंकारेश्वर के 9 गेट खोले गए

Shares

इंदिरा सागर के 12 गेट और ओंकारेश्वर के 9 गेट खोले गए

पावर स्टेशन सहित दोनों बांध से 8082 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा हैं

खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोल दिए गए हैं
शाम 4:00 बजे इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खोलकर 2154 क्यूमेक्स तथा पावर स्टेशन से 1840 क्यूमेक्स पानी डिस्चार्ज कर रहे हैं
वही आधे घंटे के बाद शाम 4:30 बजे ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट खोल दिए गए हैं

डैम से 2 हजार क्यूमेक्स तथा पावर स्टेशन से 2088 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है ! इस तरह से दोनों डैम से कुल 8082 क्यूमेक्स पानी डिस्चार्ज होगा

इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर दोनों बांध परियोजनाएं एनएचडीसी के अधीन है और ओंकारेश्वर परियोजना के प्रमुख धीरेंद्र द्विवेदी के मुताबिक , डैम से कुल 8 मीटर पानी छोड़ा जाएगा

मोरटक्का खेड़ी घाट में भी नर्मदा नदी का जलस्तर बनने लगा घाटों पर लगी दुकानों को हटवाया मोरटक्का चौकी प्रभारी टीम मौके पर

शाम 4:30 बजे जो गेट खोले गए हैं इसमें तीन एक 1 .5 मीटर दो गेट 1 मीटर और चार गेट आधा मीटर ऊंचाई तक खुले हैं
गेटों से 2 हजार क्यूमेक्स तथा पावर स्टेशन पर बिजली उत्पादन कर 2088 क्यूमेक्स पानी डिस्चार्ज कर रहे हैं

इधर इंदिरा सागर के बांध के प्रमुख अजीत कुमार सिंह के मुताबिक डैम के 12 गेट खोले गए हैं ! 6 गेट की आधा मीटर रखी गई है इस तरह इंदिरा सागर से 2154 क्यूमेक्स पानी तथा पावर स्टेशन से 1840 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है ! कुल पानी का डिस्चार्ज 3994 क्यूमेक्स रहेगा , डैम से 9 मीटर पानी खाली किया जाएगा ! गेट खुलने से पहले की स्थिति में इंदिरा सागर में जल भराव 259. 97 मीटर था जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 262 . 13 मीटर है

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – मुश्किल में घिरे खंडवा भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment