खेल मैदान से अतिक्रमण हटाकर विद्यालय को सौंपा कब्जा
तहसीलदार उज्ज्वल जैन ने की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
प्रतापगढ़ 5 अगस्त। वरमंडल के राजस्व ग्राम पलथान में तहसीलदार और कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ उज्जवल जैन के आदेशानुसार अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। राजस्व टीम द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलथान के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमण रहित भूमि का कब्जा विद्यालय प्रशासन को सौंपा।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय के नाम दर्ज भूमि पर ग्रामवासियों द्वारा कृषि उपकरण रखकर, पशु बांधकर और झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था। बता दें, पूर्व में प्रशासन द्वारा अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस पर तहसीलदार उज्जवल जैन ने कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से पंचायती राज विभाग और विद्यालय कार्मिकों की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया को आरक्षण मुक्त की मांग को लेकर छठा दिन भी हड़ताल जारी।