अपनी आन बान शान तिरंगे के लिए घर से निकलकर तिरंगा यात्रा को भव्य बनाएं
मन्दसौर। हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन बान शान है। हमारे देश के सैनिक इसी तिरंगे के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं। हमारे शहर मन्दसौर में विगत कई वर्षों से अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति द्वारा लगातार स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (14 अगस्त) पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष भी तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने के लिए अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति द्वारा हर रोज मन्दसौर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र और मन्दसौर में वार्डों में जाकर नागरिकों को तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि तिरंगा यात्रा को और भी भव्य बनाया जा सके।
वार्डों में ली बैठक
अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति द्वारा 14 अगस्त को निकलने वाली भव्य तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर वार्ड क्र 22,37 व 38 में बैठक आयोजित की
जिसमें कपिल मावर, वार्ड के पार्षद दीपक गाजवा, पार्षद प्रतिनिधि हितेंद्र भाटी, नरेंद्र बंधवार, संजय मंगल, देवेंद्र मरच्या, दिनेश नागर, बंशी राठौर, गोटी ठाकुर एवं तीनों वार्ड के वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
नगर पालिका सभागृह में मातृशक्ति की बैठक हुई
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (14 अगस्त) पर निकलने वाली भव्य तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर मातृशक्ति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, निर्मला गुप्ता, किरण मावर, वर्तिका पुरोहित,भारती पाटीदार एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।
जिस प्रकार से अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति द्वारा लगातार बैठकें कर आम व खास में देशभक्ति की अलख जगाते हुए सैनिकों एवं तिरंगे की शान में तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही है उससे लगता है कि इस बार तिरंगा यात्रा भव्यतम होने वाली है।
ये भी पढ़े – कलयुग में भगवान का नाम लेने से उनकी प्राप्ति हो जाती है- स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती