प्रतापगढ़ पुलिस अधिकारियों की मानव व्यवहार कौशल कार्यशाला का हुआ आयोजन
सेवानिवृत्त महानिरीक्षक शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को दी आमजन की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की सीख
प्रतापगढ़ मानव व्यवहार कौशल को मजबूत करने को लेकर सेवानिवृत महानिरीक्षक पुलिस आंनद वर्धन शुक्ला के आतिथ्य में एक कार्यशाला बुधवार को रिजर्व पुलिस लाईन प्रतापगढ के सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ लक्ष्मणदास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ बनवारी लाल मीणा एंव समस्त वृत्ताधिकारी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे। कार्यशाला में पुलिस मानव व्यवहार पर विस्तार से चर्चा की गई एवं पुलिस थाना एवं कार्यालय पर आने वाले परिवादियों की फरियाद को ध्यान से सुने जाने तथा उसका उचित समाधान करने को कहा गया। परिवादियों को पुलिस की ओर से अपनी बात किस तरह समझाना तथा सटीक निर्णय लेने को लेकर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा संचार कौशल में पत्र व ई-मेल संदेश के माध्यम से अपने बारे में तथा सम्पूर्ण घटना के बारे में समझना एवं समझाना, अपने मातहत पुलिस कर्मियों तथा अधिकारियों से सामंजस्य बेठा कर कार्य करना आदि की जानकारी प्रदान की गई। श्री लक्ष्मण दास जिला पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतापगढ ने भी आवश्यक जानकारी प्रदान की।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ झाड़ू डाउन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही।