प्रतापगढ़ झाड़ू डाउन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही।
प्रतापगढ़ अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण दावरे ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वाल्मीकि समाज की वाजिब मांगों पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है जिस पर वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है अगर सरकार द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम और उग्र आंदोलन की और अग्रसर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी अधिक जानकारी देते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जितेंद्र पवार ने बताया कि चल रहे राजव्यापी आंदोलन में 1 अगस्त 2024 को प्राप्त 10:00 बजे हेरिटेज नगर निगम जयपुर में जयपुर सहित संपूर्ण राजस्थान के कर्मचारी गणों की एवं सफाई कर्मचारी संगठनों के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी की आंदोलन की आगमी रणनीति बनाने हेतु अति महत्वपूर्ण मीटिंग रखी गई है जिसमें प्रतापगढ़ से भी प्रतिनिधि मंडल जयपुर जायेगा।प्रतापगढ़ के सभी कर्मचारी साथियों ने सहयोग दिया और सरकार से मांग की है परंपरागत रूप से सफाई कार्य करने वाले वाल्मीकि समाज के बेरोजगार युवाओं को 100%रोजगार दिया जावे व 2012 व 2018 कोर्ट केस वालों को जिनका कोर्ट द्वारा निर्णय हो गया है उन सभी लोगों को नियुक्ति आदेश जारी किया जावे।
हड़ताल स्थल पर आज नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयलाल अहीर, नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर, पार्षद नेहा अहीर, पार्षदगण शकील जी, आशीष शर्मा, संजय धोबी, राजू भाई, अक्षय अहीर, मनोज सांखला, शाकिर शेख, आशीष अहीर, सभी पार्षदों ने भी अपना समर्थन दिया और माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर वाल्मीकि समाज की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। सफाई मजदुर कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष हसमुख चनाल,सफाई मजदुर कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष दिलीप तेजस्वी, वाल्मीकी महासभा के वासु कजानी, दिनेश घावरी, ने भी अपनी पुरी कार्यकरिणी सहित चल रही हड़ताल में शामिल होकर समर्थन किया। यह रहे मोजूद गट्टू भाटी, बबलू क्जानी मनोज क्जानी, विकास बाहेती,केवल सरसिया,राजू सरसवाल, विक्रम गोयर, कालू गोशर, रणजीत चनाल, महावीर सरसिया, राकेश सरसिया, विजेंद्र कंडारे, जितेंद्र सांखला, आशीष दावरे, राजू सरसीय,अनिकेत चनाल, सोनू छपरी,सोनू सिंगोलिया, अभिषेक डागर, योगेश सरसिया,विनोद हाड़, जीतू कजानी, कमल बाहेती, योगेश दावरे, विकास चनाल, नरेन्द्र तेजश्वी, मोनू खरे, शैलेंद्र घोसर,महेश चौहान संदीप चौहान,अविनाश सिंगोलिया,कमल भाटी,गोपाल डगले श्याम बघेला,दिनेश चनाल,आजाद सरसिया, अजय तोमर,भेरु जी,विष्णु सरसिया, दीपक लदोदिया,संजय तेजस्वी,विमल रॉयल,राकेश रॉयल,जीवन घारू, विनोद डागर, परवीन सोनू बोयत, आशीष तेजस्वी,सुभम तोमर, राज डागर,हरीश डिंडोर,गोविंदा ढिंडोर,,राजेंद्र रॉयल,पवन बारवाश्या, ऋतिक गोषर, कपील रनवे, आकाश सिंगोलिया,कार्तिक पियूष ढिंडोर, मयूर बाहेती, राज सुमित चावरिया, विशाल रायल, दीपक चनाल, कान्हा चौहान, गणेश रायल, शिवा आकाश सरश्वाल,महिला कर्मचारी किरण बाई, शिला बाई,जयकुवार बाई, दीपमाला बाई, मधु बाई, रेखा बाई, शिला संजय जी, हेमलता बाई, जय श्री बाई, राखी बाई, मीना बाई, जया बाई, संगीता बाई, लक्ष्मी बाई, आरती प्रवीण जी, राखी अशोक जी, मीना रणजीत जी, तारा आशीष, सोनू बंटी जी, सपना बाई, मंगला देवी, मधु देवी, बबली बाई, संजना बाई,सुशीलाबाई, प्रियंका देवी, नीतू बाई, रेखा बाई,आदि अनेक कर्मचारी व वाल्मकी समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री भजनलाल की अभूतपूर्व पहल : एनएफएसए लाभार्थियों को होगा फायदा