मुख्यमंत्री भजनलाल की अभूतपूर्व पहल : एनएफएसए लाभार्थियों को होगा फायदा

Shares

मुख्यमंत्री भजनलाल की अभूतपूर्व पहल : एनएफएसए लाभार्थियों को होगा फायदा

प्रतापगढ़ 31 जुलाई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिससे प्रदेश के नागरिकों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब से 450 रुपये में एलपीजी सिलेण्डर की योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के सभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। पहले यह योजना प्रधानमंत्री उज्वला योजना और बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) श्रेणी के परिवारों तक ही सीमित थी।

इस निर्णय से प्रदेश के लाखों परिवारों को रसोई गैस की कीमतों में राहत मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मदद करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इससे न केवल रसोई गैस के खर्च में कमी आएगी, बल्कि इससे संबंधित अन्य सामाजिक और आर्थिक लाभ भी मिलेंगे।

इस नई व्यवस्था के तहत, सभी पात्र परिवार 450 रुपये में एलपीजी सिलेण्डर प्राप्त कर सकेंगे, जिससे रसोई गैस की उपलब्धता और उसकी कीमतों को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता कम होगी। मुख्यमंत्री ने इस योजना को प्रदेश की सामाजिक सुरक्षा और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – बारिश में जर्जर भवन में नहीं बैठे बच्चे-डाॅ मीणा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment