कावड़ यात्रा में उमडा जनसेलाब

Shares

कावड़ यात्रा में उमडा जनसेलाब डिकैन जगदीश चन्द्र सैन स्थानीय नगर में सावन माह के दूसरे सोमवार 29 जुलाई 2024 को शिव भक्तों में अपार उत्साह एवं उमंग देखा गया नगर की माता बहनों ने ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से जल अभिषेक करके बैंड बाजा के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मनसा पूर्ण महादेव मंदिर जाकर भोलेनाथ का अभिषेक का दर्शन लाभ लिया वहीं दूसरी कावड़ यात्रा भोलेनाथ के मंदिर से ढोल धमाको के साथ आचार्य पंडित रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में उत्साह एवं उमंग के साथ गुड़िया महादेव अति प्राचीन स्थान पहुंचकर अभिषेक पूजन कर धर्म लाभ लिया गया इस अवसर पर नगर के नागरिक बंधु बच्चे एवं माता बहिनी अच्छी संख्या में उपस्थित थे

ये भी पढ़े – जिला प्रेस क्लब का सम्मेलन 28 जुलाई को सिंगोली में

Shares
ALSO READ -  ग्राम मोडी में मनाई गई महात्मा गांधी जी की 155 वी जयंती
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment