दलोदा पब्लिक स्कूल मे कारगिल दिवस मनाया

दलोदा पब्लिक स्कूल मे कारगिल दिवस मनाया

मंदसौर

Shares

दलोदा पब्लिक स्कूल मे कारगिल दिवस मनाया

मन्द्सौर – आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में
दलोदा पब्लिक स्कूल मे कारगिल दिवस के उपलक्ष पर “जो लौट के घर ना आए” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों की देख-रेख में विद्यार्थियों द्वारा किया गया | इस दौरान विद्यार्थियों ने एक शहीद के घर में युद्ध के पहले और बाद  की स्थितियों का नाटक के द्वारा मंचन किया गया !  इस अवसर पर भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने बच्चों को कारगिल विजय दिवस का महत्व बताते हुए देशभक्ति गीत “ए मेरे वतन के लोगों” का प्रस्तुतीकरण  किया एवं छात्रों में देशभक्ति के जज्बे को बढ़ाया  !  इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया |

ये भी पढ़े – पर्याप्त वर्षा की कामना को लेकर नगर पालिका परिवार ने सामूहिक उजमनी मनाई संतगण प्रार्थना रैली में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने की सहभागिता

Shares
ALSO READ -  स्‍वीप गतिविधियों के क्रियान्‍यन हेतु जिला स्‍तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन 
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *