प्रतापगढ़ वाल्मीकि समाज व अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस एवं वाल्मीकि महासभा के संयुक्त नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री के नाम प्रतापगढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सोफा ज्ञापन
प्रतापगढ़ में संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ एवं निर्देशक महोदय स्वायत शासन विभाग जयपुर के अध्यक्षता में दिनांक 23.1.2024 को जो समझोता हुआ था उसी के आधार पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो 1.सफाई कर्मचारी भर्ती प्रैक्टिकल के आधार पर हो प्रैक्टिकल का समय अधिकतम 1 वर्ष हो 2. सफाई कर्मचारी भर्ती प्रैक्टिकल में जो व्यक्ति सफाई का कार्य करें उसे कार्य के परिश्रम का भुगतान मास्टरों के आधार पर किया जावे 3. सफाई कर्मचारी भर्ती में प्रैक्टिकल में सफल रहे व्यक्ति को 1 वर्ष पश्चात स्थाई कर्मचारी घोषित किया जावे 4. सफाई कर्मचारी भर्ती में परंपरागत सफाई कार्य से जुड़े परिवार वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जावे तथा सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया 2012 के अनुसार वाल्मीकि एवं हैला समाज को सीधी नियुक्ति दी जावे किंतु वर्तमान विज्ञप्ति 2024 में 2012 के भर्ती नियमों की पूर्ण पालन नहीं की जा रही है जो नियमानुसार गलत है 5. सफाई कर्मचारी भर्ती से पूर्व में राज्य के नगर पालिका,नगर परिषद, नगर निकायों, में ठेके पर सफाई का कार्य किए गए कर्मियों को अधिक बोनस अंक देकर वरीयता दी जावे।
जिन अभ्यर्थीयो के वर्ष 2012 एवं 2018 के न्यायालय में प्रकरण विचारधीन है व जिन प्रकरणों पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्णय प्रदान कर दिए गए हैं उन्हें नियुक्ति आदेश जारी कर नियुक्ति दी जावे।आज वाल्मीकि समाज के संयुक्त तत्वाधान में नगर परिषद के स्थाई,अस्थाई, ठेका, पर कार्यरत कचरा गाड़ियों,एवं प्राइवेट सफाई का कार्य करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा बैठक आयोजित हुई जिसमें उक्त सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई और सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वारा अगर 2024 सफाई कर्मचारी भर्ती को आरक्षण मुक्त नहीं किया गया और परंपरागत रूप से सफाई कार्य करने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों को प्राथमिकता नहीं दी गई तो प्रतापगढ़ वाल्मीकि समाज एवं समस्त सफाई वर्ग से जुड़े संगठनों द्वारा दिनांक 29.7.2024 से सफाई कार्य का बहिष्कार करते हुए सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
प्रतापगढ़ जिला ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – धरियावद ब्लॉक के पारसोला क्लस्टर में दिव्यांगजन के साथ बैठक का आयोजन किया गया