जनकपुर में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित- 83 मरीजों ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

Shares

जनकपुर में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित- 83 मरीजों ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ 

नीमच – शासकीय आयुर्वेद औषधालय आयुष ग्राम जनकपुर में शुक्रवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम जनकपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय जनकपुर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका,  हदय, प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई।

      शिविर में बी.पी.की नि:शुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 83 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ.जितेंद्र मौर्य,श्री भगवान दास बैरागी, श्री हरिशदास बैरागी,श्री हेमंत व्यास, श्री विनीत सोनी, श्री यतेंद्र राजावत श्रीमति सुधा भदौरिया श्री सोनू  द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी गई। शिविर में ग्राम सरपंच एवं सचिव द्वारा आवश्यक सहयोग दिया गया।

ये भी पढ़े –सरवानिया महाराज में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Shares
ALSO READ -  सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत वाहन चालको का कराया गया नेत्र परीक्षण
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment