राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा श्रद्धा से मनाई गई आचार्य जयंतसेन की 81वी पुण्य सप्तमी

Shares


मंदसौर। राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा श्रद्धा से मनाई गई आचार्य जयंतसेन की 81वी पुण्य सप्तमी, अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराजा के 81 वी पुण्यतिथि निमित्   गौशाला में गौ माता को   हरे चारे का आहार कराया गया।
यह प्रकल्प संपूर्ण साल भर हर महीने की पुण्य सप्तमी पर किया जाता है। कार्यक्रम के लाभार्थी हिम्मतलाल  सोभगमल संघवी परिवार थे।
 सर्वप्रथम पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं 5 नवकार गिनकर कार्यक्रम की शुरुआत की नितेशजी संघवी का बहुमान  नवयुवक परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार फाफरिया एवम पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र कुमार डोसी ने किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया अंत मे  परिषद के शिक्षा मंत्री महेंद्र छींगावत  ने आभार माना।
कार्यक्रम में परिषद के कोषाध्यक्ष विपिन चपरोत सहमंत्री विशाल  हिंगड़ प्रचारमंत्री कुलदीप  मारवाड़ी  मंत्रीअजय चपरोत जितेंद्र  लोढ़ा   आदि अनेक समाज जन  उपस्थित थे। 

ये भी पढ़े – इंस्पेक्टर बने भारत चावडा, मंदसौर में पदस्थ है दबंग पुलिस अधिकारी, मादक माफ़ियाओ के ख़िलाफ़ कार्यवाही में महारत हासिल है

Shares
ALSO READ -  जैन सोश्यल ग्रुप मन्दसौर ग्रेटर व रोटरी क्लब द्वारा अपना घर के बच्चों को गिरनार वाटर पार्क पर भ्रमण एवं स्विमिंग कराया गया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment