ग्राम मोड़ी के शासकीय हाई स्कूल एवं माध्यमिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस

ग्राम मोड़ी के शासकीय हाई स्कूल एवं माध्यमिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

ग्राम मोड़ी के शासकीय हाई स्कूल एवं माध्यमिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस

मोड़ी :- ग्राम मोड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी पर 76 वे गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पावन पर्व बड़े ही धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम हाईस्कूल माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल यूनिफार्म में स्कूल परिसर पर एकत्र होकर पूरे गाँव मोड़ी के मुख्य मार्गो , चौराहों ओर गलियों से होकर देश भक्ति के नारे-वन्दे मातरम ,जो हमसे टकरायेगा मिट्टी में मिल जायेगा ।जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुये।ग्राम -मोड़ी में प्रभात फेरी निकाली गई ।जिससे पूरा गाँव प्रातः काल मे गगन चुम्बी देशभक्ति के नारों से गूंज उठा । जिसके साथ ही पुनः प्रभातफेरी नगर भृमण करते हुये स्कूल परिसर पहुँची जहां । उपस्थित अथितियों एवं ग्राम मोड़ी के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल पंवार द्वारा भारत माता को द्वीप प्रज्जलित एवं पूजा अर्चना कर झंडा वंदन किया गया ।तत्तपश्चात कार्यक्रम को प्रारम्भ किया जिसमें बालक -बालिकाओं द्वारा देशभक्ति के गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई ।और नृत्य किया गया ।जिसके साथ ही अभी हाल ही में हुये प्री बोर्ड परीक्षा में 10 वी क्लास की छात्रा ग्राम मोड़ी की चेतना नागदा को 92%बनने पर सरपंच प्रतिनिधि गोपाल पंवार ,उपसरपंच कारुलाल राठौर ,राजू नागदा ,पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष बलराम नागदा ,राधेश्याम प्रजापत आदि के द्वारा समानित किया गया एवं आने वाली वार्षिक परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम में उर्तीण होने को लेकर बधाईया प्रेषित की गई ।जिसमे उपस्थित स्कूल के स्टॉफ प्राचार्य राम करण मीणा, हेमेंद्र कुमार पुरोहित, विष्णु पाटीदार, कैलाश मीणा,श्रीमती निहारिका आमेरिया, श्रीमती अंजली चौहान, श्रीमती मधु राठी ,जितेंद्र बैरागी शिक्षक सहित ग्राम मोड़ी के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल पंवार , राजू नागदा ,उपसरपंच -कारुलाल राठौर , पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष -बलराम नागदा ,राधेश्याम प्रजापत ,अंकित जैन सहित कही ग्रामीणजन उपस्थित हुये ।साथ ही ग्राम मोड़ी के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के नन्हे मुंन्हे बच्चो द्वारा भी देशभक्ति के गीतों पर जैसे :-ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का इस देश के यारो क्या कहना । पर बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया ।जिससे पूरा स्कूल प्रांगण भक्तिमय हो गया ।जिसके साथ ही संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ग्राम मोड़ी के माध्यमिक विद्यालय के 5 विद्यार्थियों द्वारा खेल चितोलिया में विजय प्राप्त कर एवं गाँव का नाम संभाग स्तर पर रोशन करने पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर विद्यालय कार्यक्रम में ग्राम मोड़ी के उपसरपंच कारुलाल राठौर द्वारा 5विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें उपस्थित -श्री ओमप्रकाश भट, श्रीमती कमला पालीवाल ,कन्हैया लाल राठौर ,मुकेश कुमार पाटीदार, बाला जाट, श्रीमती गणराज कुंवर चौहान शिक्षिका सहित उपसरपंच कारुलाल राठौर, गजराज सिंह सिसोदिया , कोमल जैन, कमल राठौर ,अंकित जैन ,पंकज मालवीय,देवेश राठौर ,सुनिल धनगर,सहित कही ग्रामीणजन उपस्थित हुये।

ALSO READ -  अपने ही मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े – महावीर कृष्ण गौशाला का समारोह पूर्वक हुआ उद्घाटन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *