75 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित

Shares

75 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित

पर्यावरण संरक्षण एक–एक व्यक्ति की है जिम्मेदारी: मंत्री श्री मीणा

“चेत चेत रे चेत मानका कुदरत केवे काईं” गीत के साथ दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

प्रतापगढ़,28 जुलाई। 75 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव चेत चेत रे चेत मानका कुदरत केवे काईं–स्थानीय भाषा के गीत के साथ शुरू किया गया। जिला पर्यावरण समिति एवं वन विभाग प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 75 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन राजस्व और उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमंत मीणा के मुख्य अतिथ्य और सभापति रामकन्या गुर्जर के सह अतिथ्य में सर्वोदय स्कूल के पास करमदिया नर्सरी, बांसवाड़ा रोड़ में किया गया।

वनों के संरक्षण के लिए सभी के सामूहिक प्रयास जरूरी: मंत्री श्री मीणा

राजस्व और उपनिवेशन विभाग मंत्री मीणा ने कहा की वन हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। जिस प्रकार वनों को कटाई हो रही है वह एक चिंता का विषय है और इस समस्या का समाधान करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। हमें सिर्फ वृक्षारोपण नहीं करना है बल्कि पौधों की अपने बच्चों के रूप में देखभाल भी करनी है। उन्होंने पेड़ों के महत्व के बारे में बताते हुए उनके संरक्षण की बात कही और सभी से आह्वान करते हुए कहा की इस पहल में सभी भागीदार बने, वनों का संरक्षण नहीं किया तो परिणाम हम सबके लिए गंभीर हो सकते है। उन्होंने नीम के पेड़ के लाभ भी बताए।

ALSO READ -  सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण सिकल सेल स्क्रीनिंग का लिया जायजा

मंत्री श्री मीणा ने किया पौधारोपण

इस अवसर पर मंत्री मीणा ने पौधारोपण किया और कहा कि हर एक व्यक्ति के प्रयासों के माध्यम से ही हम हमारे लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं और पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक, उप वन संरक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसीईओ, सीएमएचओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण कर वन संरक्षण का संदेश दिया।

अधिकारियों ने भी किए अपने विचार साझा

जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास ने कहा की वन सुरक्षा के लिए सभी का सकारात्मक और सक्रिय सहयोग और प्रयास जरूरी है। उप वन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा की वृक्ष जीवन का आधार है और पृथ्वी का श्रृंगार भी है, उनका संरक्षण अतिमहत्वपूर्ण है। इस अवसर पर वनकर्मियों ने भी अपने–अपने विचार साझा किए और कविता वाचन भी किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक, एसीईओ धनदान देथा, सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा, पीएमओ डॉ. ओ पी दायमा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, मीडियाकर्मी, विद्यार्थी और समाजसेवी कवि सुरेंद्र सुमन उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुधीर वोरा द्वारा किया गया।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment