सरवानिया में निकाली 71 फिट लंबी चुनरी यात्रा, जय माँ कालिका मित्र मण्डल ने नवरात्र के आठवें दिन किया शस्त्र पूजन व यात्रा का आयोजन

Shares

सरवानिया में निकाली 71 फिट लंबी चुनरी यात्रा, जय माँ कालिका मित्र मण्डल ने नवरात्र के आठवें दिन किया शस्त्र पूजन व यात्रा का आयोजन

सरवानिया महाराज ! शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर जय माँ कालिका मित्र मण्डल द्वारा माताजी मंदिर तक विशाल चुनरी यात्रा व शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। यह चुनरी यात्रा जय माँ कालिका मित्र मण्डल द्वारा नीमच सिंगोली रोड स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर से शाम 6 बजे पूजा अर्चना के साथ शुरु हुई। जिसमे माता रानी के सैकड़ों भक्त अपने हाथों में चुनरी लिए माता के जयकारो के साथ नगर के मुख्य मार्ग बस स्टेण्ड, जावी चौराहा, पिपलीचोक, सदरबाजार होते हुए कंठारिया चौक स्थित श्री कालेश्वरी माताजी मंदिर पहुचें। जहा मंदिर में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और कालेश्वरी माता को 71 फिट लंबी चुनरी अर्पित कर देश-दुनिया व घर की खुशहाली के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद कालिका मित्र मण्डल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने शस्त्र पूजन किया। शस्त्र पूजन एक हिंदू परंपरा है, जिसे दशहरा या विजयादशमी के पावन अवसर पर किया जाता है, जिसमें देवी दुर्गा और मां काली की पूजा के साथ-साथ अस्त्र-शस्त्रों, औजारों, कल-पुर्जों और कलम आदि की पूजा की जाती है। यह शक्ति, साहस और आत्मरक्षा का प्रतीक है, तथा जीवन के हर क्षेत्र में विजय और समृद्धि की कामना का प्रतीक भी है। कालिका मित्र मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कालेश्वरी माताजी मंदिर पर बेहतरीन गरबे का आयोजन किया गया है जिसकी पूरे नगर में सराहना की जा रही है।

Shares
ALSO READ -  ग्राम भंवरासा में किया लाखो के विकास कार्यो का भूमिपूजन, वही जिलापंचायत अध्यक्ष चौहान ने दिए विकास कार्य के लिए 10 लाख की राशि
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment