62 वाँ नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया।
भारत सरकार के आदेशानुसार सदैव की भांति इस वर्ष भी 62 वाँ नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 6 दिसंबर 2024 को कलेक्टर कार्यालय प्रतापगढ़ में मनाया गया
प्रतापगढ़ भारत सरकार के राष्ट्रपति का संदेश राजस्थान सरकार का राज्यपाल का शुभकामना संदेश को जिला कलेक्टर डॉ.अजंलि राजोरिया द्वारा पढ़कर सुनाया गया व सभी को बधाई दी गयी। इस कार्यक्रम में आपदा प्रबंध नागरिक सुरक्षा के चीफ़ वार्डन देवीलाल मीणा ने बताया कि आपदा प्रबंध नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों द्वारा आपदा से बचाव एवं राहत के उपकरणों के बारे में बताया वह प्रदर्शनी की गई साथ आपदा से संबंधित बचाव की पद्धतियां सीपीआर आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन मानव बेशाखी आदि के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर आपदा प्रबंधन सहायता के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्रपाल डूंगरवाल व नागरिक सुरक्षा के एडिशनल डिप्टी चीफ़ वार्डन उमेश कुमार रैदास विनोद बंजारा रोशन मीना मोहन लाल मीणा प्रदीप पाटीदार लक्ष्मण मीणा राहुल आंजना प्रेमलता रैदास दीपक राव हरीश व्यास उपस्थित रहे।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – 252.46 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर के साथ 01 अभियुक्त को किया जब्त अवैध ब्राउनशुगर की अनुमानित कीमत 50 लाख 40 हजार रूपये