अवैध गैस किट लगे 6 वाहन जप्त, यातायात टीम ने की वाहनों की चेकिंग, हेलमेट व सीटबेल्ट को लेकर समझाइश

Shares

अवैध गैस किट लगे 6 वाहन जप्त, यातायात टीम ने की वाहनों की चेकिंग, हेलमेट व सीटबेल्ट को लेकर समझाइश

वाहनों में बढ़ते हादसों को देखते हुए यातायात टीम द्वारा चार पहिया व दो पहिया वाहनों में लगे गैस किट की चेकिंग की गई। कई हादसे देखने में आ रहे हैं जिनमें वाहनों में फिटनेस नहीं होने व अवैध गैस किट के कारण चलते हुए अचानक आग लगने से दुर्घटनाएं हो रही है। नीमच शहर में ऐसा कोई हादसा ना हो इसलिए यातायात विभाग द्वारा पूर्व से ही ऐसे वाहनों की चेकिंग की जा रही
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिसअधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात उर्मिला चौहान व टीम द्वारा इंगोरिया फाटक पर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोककर वाहनों में लगे गैस किट को चेक किया गया , ऐसे वाहन जिनमें गेस कीट परिवहन विभाग द्वारा अप्रूव नहीं होते हुए वाहन चालकों द्वारा अवैध रूप से लगाया गया ऐसे वाहनों को जप्त कर चालान बनाए गए। 06 वाहन जिनमें अवैध रूप से गैस किट लगा पाया गया को जप्त करके थाना यातायात पर खड़े किए गए । साथ ही वाहनों में ब्लैक फिल्म लगी पाई जाने पर वाहनों की ब्लैक फिल्म उतरवायी गई व उनके चालान बनाए गए । हेलमेट व सीट बेल्ट व यातायात उल्लंघन की अन्य धाराओं में भी वाहन चालकों के चालान बनाए गए । यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग के साथ-साथ वाहन चालकों को समझाइए दी जाकर आमजन से अपील की गई कि वह अपने वाहनों में अवैध तौर पर गैस किट का इस्तेमाल न करें , सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं, हेलमेट पहने व दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठकर मोबाइल पर बात करते हुए वाहन ना चलावे व आमजन से अपील के माध्यम से जागरूकता लाने व यातायात के नियमों का पालन करने ,अपने वाहनों का मेंटेनेंस वह फिटनेस सही रखने की समझाइए दी जा रही है , जिससे कि व्यक्ति स्वयं सुरक्षित रहे व अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे।

ये भी पढ़े – प्रयागराज से उज्जैन जा रहे विदेशी संत साध्वी सुखानंद दर्शन हेतु पहुंचे

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment