जन शिक्षा केंद्र झांतला पर 449 बच्चों ने ओलम्पियाड,परीक्षा में भाग लिया।
झांतला।संकुल केंद्र झांतला पर ओलंपियाड परीक्षा का सफल आयोजन हुआ जन शिक्षा केंद्र झांतला पर 32 शालाओं के
449 छात्रों, छात्राओं ने भाग लिया जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक परीक्षा दी। प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए पहली बार ओ,एम,आर सीट पर परीक्षा देना उत्साह पूर्वक रहा। जन शिक्षा केंद्र झांतला पर 99.78 प्रतिशत रही। वरिष्ठ कार्यालय के आदेशानुसार एवं जन शिक्षक भैरुलाल धाकड़ के निर्देशन में परीक्षा का सफल आयोजन हुआ। परीक्षा समाप्ति पर सभी बच्चो एवं,शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई। उक्त,कार्य में युसूफ,मंसूरी ,भूपेश शर्मा, बाबूलाल छिपा कमलेश लक्ष्कार, धर्मेंद्र जैन, और सभी पर्यवेक्षकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के बाद भोजन व्यवस्था का अवलोकन गणमान्य नागरिकों ने किया और भोजन प्राप्त किया इस कार्य के लिए जनशिक्षक भेरूलाल,धाकड़,ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जन शिक्षा केंद्र झांतला पर 449 बच्चों ने ओलम्पियाड,परीक्षा में भाग लिया।
WhatsApp Group
Join Now