377 किलो 250 ग्राम अवैध डोडाचूरा एवं एक बोलेरो पिकअप को किया जब्त जब्त डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 56 लाख 58 हजार रूपये

Shares

377 किलो 250 ग्राम अवैध डोडाचूरा एवं एक बोलेरो पिकअप को किया जब्त जब्त डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 56 लाख 58 हजार रूपये

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् बलवीरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं वृताधिकारी वृत अरनोद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना अरनोद हजारीलाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक बोलेरो पिकअप से 19 कट्टे में 377 किलो 250 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त किया जाकर थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जब्त डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 56 लाख 58 हजार रूपये है।

घटना का विवरणः- दिनांक 03.12.2024 को थानाधिकारी अरनोद मय जाप्ते द्वारा चाचाखेडी बांध की पुलिया पर गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान पुलिस जाप्ते को एक बोलेरो पिकअप रोड पर खडी दिखाई दी। पिकअप संदिग्ध अवस्था में होने से थानाधिकारी मय जाप्ता ने आस पास तलाश की तो पुलिया के दोनों तरफ चाचाखेडी बांध का पानी भरा होकर आसपास कोई भी दिखाई नहीं दिया। जिस पर बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 43 जी 4202 की तलाशी ली गयी तो प्लास्टिक के काले रंग के 19 कट्टो में कुल 377 किलो 250 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा पाया गया। जिसके बारे में थानाधिकारी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अफीम डोडाचुरा को जब्त कर पिकअप को जब्त किया गया तथा थाना अरनोद पर प्रकरण धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान अरूण खांट उ. नि. थानाधिकारी थाना कोटडी के जिम्मे किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ जिला प्रतापगढ़ की मीटिंग दीपेश्वर महादेव मंदिर में रखी गई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment