आरएसएस के दशहरा उत्सव में 300 स्वयं सेवकों ने एक साथ पथ संचलन।

आरएसएस के दशहरा उत्सव में 300 स्वयं सेवकों ने एक साथ पथ संचलन।

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

आरएसएस के दशहरा उत्सव में 300 स्वयं सेवकों ने एक साथ पथ संचलन।

जावद। विजयादशमी के अवसर शनिवार को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा नगर में पथ-संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन की शुरुआत शाखा मैदान परिसर से हुई। इसके स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण प्रातः 8 बजे हुआ उसके बाद सभी स्वयं सेवकों ने शस्त्र पूजन किया पश्यात ज़िला कार्यवाह पवन सज्जन द्वारा बौद्धिक दिया गया जिसमें बताया गया कि संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश: कर रहा है संघ की स्थापना 1925 में हुई थी आज के दिन संघ अपने कार्य के सौ वर्ष में पदार्पण कर रहा है। हिंदू समाज के लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि हमारी संस्कृति हमारे संस्कार समाज की आगे की पीढ़ी में जाने चाहिए हमारे महापुरुषों ने बड़े संघर्ष किए है जिसकी वजह से आज हमारी ताक़त दुनिया देख रही है उनके योगदान को याद करना इसलिए जरूरी है कि इन लोगों ने देश, समाज और संस्कृति के हित में काम किया है।
इसके बाद सुबह 9:30 बजे पथ-संचलन की शुरूआत हुई जिसमें 300 से ज्यादा स्वयं सेवक संचलन में भाग लेने पहुँचे जो की पूर्ण गणवेश और अनुशासन में चल रहे थे।
संचलन शाखा मैदान से प्रारंभ होकर बस स्टैंड,लक्ष्मीनाथ चौक,कसेरा बाज़ार,खुर्राचौक,बोहरा गली,गांधी मार्ग,सुभाष मार्ग,धानमंडी होते हुए रामपुरा दरवाजा से वापस शाखा मैदान पहुँचा जहां संघ प्रार्थना हुई सभी स्वयं सेवकों ने अल्पाहार किया व भारत माता की जय-जयकार से उत्सव का समापन हुआ।

ये भी पढ़े – विजयादशमी के पर्व पर सिंगोली कस्बे में निकला आरएसएस का पथ संचलन

Shares
ALSO READ -  नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहनों को मान. प्रधान जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *