भव्य कलश यात्रा के साथ 24 कुण्डीय 4 दिवसीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, साहित्य यात्रा व झाकिया रही आकर्षण का केंद्र

Shares

भव्य कलश यात्रा के साथ 24 कुण्डीय 4 दिवसीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, साहित्य यात्रा व झाकिया रही आकर्षण का केंद्र

अरनोद में भव्य कलश यात्रा व साहित्य यात्रा के साथ 24 कुण्डीय 4 दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ। कलश व साहित्य यात्रा रामकुण्ड से प्रारम्भ हुई जिसमें सबसे आगे बैंड बाजों पर गायत्री भक्ति धुन चल रही थी पीछे कलश धारण किये युवतियाँ और महिलाये चल रही थी पीछे महादेव की आकर्षक शोभायात्रा चल रही थी पीछे गुरूदेव का साहित्य धारण किये युवक चल रहे थे पीछे दुर्गा माताजी, गायत्री माताजी व गुरूदेव गुरुमाता के समाधी स्थल की प्रतिकृति की आकर्षक झांकी चल रही थी। कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया जा रहा था। कलश यात्रा में आकर्षक झाकिया आकर्षण का केंद्र रही। भक्ति धुनो पर महिलाये व पुरुष झूम रहे थे। कलश यात्रा कस्बे के बस स्टेण्ड,दर्जी चौक,सदर बाजार, तैली चौक गौतमेश्वर रोड़ होते हुए यज्ञ स्थल देवनारायण मंदिर परिसर पहुंची। जहाँ हरिद्वार शांतिकुंज टोली द्वारा नव चेतना जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया और आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। अरनोद में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 20 मई 2024 सोमवार से 23 मई 2024 गुरुवार तक देवनारायण मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में पूर्ण संस्कार अन्नप्राशन संस्कार नामकरण मुंडन विद्यारंभ गुरु दीक्षा यज्ञ विवाह संस्कार आदि संस्कार आएगी स्थल पर निशुल्क करवाए जाएंगे इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। द्वितीय दिवस सामूहिक जप ध्यान देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ किया जाएगा तृतीय दिवस सामूहिक जब ध्यान एवं गायत्री महंगी के साथ विभिन्न संस्कार का आयोजन किया जाएगा। चतुर्थ दिवस सामूहिक जाप ध्यान गायत्री महायज्ञ संस्कार एवं पूर्णाहुति एवं टोली की विदाई एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।

ALSO READ -  पंचायत समिति, प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत दो दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित

अर्पित जोशी रिपोर्ट

ये भी पढ़े –  प्रतापगढ़ तलाया एवं मोटा धामनिया में आयोजित जनसुनवाई शिविर में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने आमजन की समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही उनका निस्तारण करवाया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment