गांधीसागर अभ्‍यारण्‍य में छोड़े 23 चीतल हिरण

गांधीसागर अभ्‍यारण्‍य में छोड़े 23 चीतल हिरण

मंदसौर

Shares

मंदसौर – गांधीसागर अभ्‍यारण्‍य में छोड़े 23 चीतल हिरण, वन मंडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में चीतों के सफल पुनर्स्थापना के उपरांत गांधी सागर अभ्यारण्य को चीतों के दूसरे घर के रूप में तैयार किया जा रहा है। प्रचलित चीता पुनर्स्थापना योजना में चीतों के लिए लिए तैयार किया जा रहा 64 वर्ग किमी का बाड़ा बनकर लगभग तैयार हो गया है। शेष कार्य अंतिम चरण में है। इसी बीच चीतल हिरण का आना भी शुरू हो गया है। गांधी सागर अभ्यारण्य में चीतों के पुनर्स्थापना के पूर्व शाकाहारी वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ाने हेतु 1250 चीतल हिरण अन्य संरक्षित क्षेत्रों से स्थानांतरित किए जाने है ताकि चीता हेतु शिकार के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध हो सके। कान्हा नेशनल पार्क से आने वाले कुल 500 हिरण में से 23 हिरण पहली खेफ में गांधी सागर अभ्यारण्य में पहुंच चुके हैं। जिन्हें सफलतापूर्ण स्वस्थ्य अवस्था में वन्य प्राणी पशु चिकित्सक की निगरानी में शाकाहारी वन्य प्राणी हेतु निर्मित 90 हैक्टेयर के बाड़े में छोड़ दिया गया है। वन्‍य विहार नेशनल पार्क भोपाल से 250, नरसिंहगढ़ अभ्‍यारण्‍य राजगढ़ से 250 चीतल हिरण एवं फरवरी, मार्च में शाजापुर से 400 कृष्‍ण मृग हिरण अभ्‍यारण्‍य में स्‍थानांतरित किया जाएगा।

ये भी पढ़े –उद्घाटन के पांच साल बाद भी दलौदा स्वास्थ्य केन्द्र पर ताले-श्री भाटी

Shares
ALSO READ -  भारत साहित्य की दृष्टि से समृद्ध राष्ट्र हैं : केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *