151 किलो 480 ग्राम अवैध डोडाचुरा को जब्त कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

151 किलो 480 ग्राम अवैध डोडाचुरा को जब्त कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

राजस्थान

Shares

151 किलो 480 ग्राम अवैध डोडाचुरा को जब्त कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जब्त डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 23 लाख रूपये अवैध डोडाचूरा परिवहन मे प्रयुक्त स्वीफ्ट कार को किया जब्त

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार परबतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गोपाललाल हिंडोनिया वृताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में थानाधिकारी जलोदाजागीर मांगीलाल उनि. मय टीम द्वारा दौराने नाकाबंदी एक स्वीफ्ट कार में परिवहन किये जा रहे 151 किलो 480 ग्राम अवैध डोडाचूरा को जब्त कर एक अभियुक्त श्यामलाल पिता डालु निवासी सिंहपुरा थाना कपासन जिला चितौडगढ को गिरफ्तार किया गया। अवैध डोडाचूरा परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार को जब्त कर थाना जलोदा जागीर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जब्त डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 23 लाख रूपये है। घटना का विवरणः- दिनांक 13.02.2025 को थानाधिकारी जलोदाजागीर मय पुलिस टीम के थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी एक मारूती सुजुकी स्वीफ्ट कार न. आर जे 30 सी बी 2555 आती हुई दिखाई दी। कार चालक पुलिस टीम को देखकर कार को घबराकर हडबडाहट में वापस घुमाने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार को घेरा देकर रोका गया तथा वापस घुमाने का कारण गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। पुलिस टीम द्वारा कार चालक का नाम पुछा तो उसने अपना नाम श्यामलाल पिता डालु माली निवासी सिंहपुरा थाना कपासन जिला चितौडगढ़ बताया। पुलिस टीम को संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार से प्लास्टिक के 09 कट्टो में 151 किलो 480 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। जिसके बारे में थानाधिकारी जलोदा जागीर द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अवैध अफीम डोडाचुरा को जब्त कर कार को जब्त किया गया। थाना जलोदा जागीर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

ALSO READ -  सामान्य पर्यवेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेण्डेमाईजेशन संपन्न

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – अभ्यर्थियों को जिले से बाहर परीक्षा देने नहीं जाना पड़ेगा प्रतापगढ़ जिले को बनाया परीक्षा केंद्र कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा के प्रयासों से आदेश जारी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *