जिला चिकित्सालय में आयोजित निःशुल्क शिविर में 13 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई

Shares

जिला चिकित्सालय में आयोजित निःशुल्क शिविर में 13 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई

सर्जरी के बाद बच्चों के चेहरे पर पुनः लोट आएगी मुस्कान

मंदसौर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान द्वारा बताया गया कि, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत आज जिला अस्पताल में कटे होठ एवं फटे तालु वाले बच्चों हेत निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लाहोटी हॉस्पिटल, भोपाल की टीम द्वारा शिविर में 13 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग पश्चात 05 बच्चे सर्जरी हेतु चिन्हित किये गए, जिनको भोपाल सर्जरी हेतु भेजे गए। जिनकी सर्जरी प्लास्टि सर्जन डॉ. कपिल लाहोटी द्वारा की जायेगी, सर्जरी के बाद सामान्य बच्चों की तरह इन बच्चों के चेहरे पर भी मुस्कान आएंगी। शिविर में डॉ. बी.एल. रावत (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. रजत पाटीदार (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. नेकी मिनारे (शिशु रोग विशेषज्ञ) एच.ओ.डी मेडिकल कॉलेज, श्री सुरेशचन्द्र मुवेल, जिला समन्वयक आरबीएसके, डी.ई.आई.एम एवं स्टॉफ, उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – अखिल भारतीय मालवी बलाई समाज ने शिवना शुद्धिकरण में किया श्रमदान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment