सिंगोली:- पद्मावती महिला मण्डल ध्दारा 11 वा अन्नकूट आयोजन सम्पन्न, 15 नवम्बर बजरंग व्यायाम शाला बालाजी मंदिर पर द्धितीय वर्ष के अन्नकूट आयोजन के पश्चात श्री किलेश्वर बालाजी मंदिर सिंगोली पर शनिवार को ग्यारह वर्षों से अन्नकूट महोत्सव की परम्परा बरकरार रखते हुऐ अन्नकूट धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया वहीं भगवान किलेश्वर बालाजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। सायंकाल भगवान बालाजी को अन्नकूट भोग लगाकर अन्नकूट प्रसादी भक्तों में वितरण करना प्रारंभ किया।
अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करने वाले महिला पुरुष भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी। कतारबद्ध होकर सभी श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन वंदन कर प्रसादी ग्रहण की।
इस दौरान पद्मावती महिला मण्डल कि महिलाओं ने बताया की यह अन्नकूट का आयोजन वह सभी नगरवासीयो के सहयोग से विगत 11 वर्षों से बालाजी के आर्शिवाद से करती आ रही है जिसमें सभी वर्ग जाति सम्प्रदाय के महिला पुरुष भक्तजन सम्मिलित होकर प्रसादी ग्रहण कर हर्ष उल्लास से सनातन,संस्कार, संस्कृति का यह आयोजन करते आ रहे है इस अवसर पर महिला मण्डल महिलाओं सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाओं के जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
also read – हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर सीतामऊ पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान