100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम महुआ तहसील सीतामऊ ब्लॉक सीतामऊ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया

Shares

100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम महुआ तहसील सीतामऊ ब्लॉक सीतामऊ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया

आज दिनांक 23/1 /2025 को निक्षय शिविर के अंतर्गत कलेक्टर महोदय मंदसौर के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम महुआ तहसील सीतामऊ ब्लॉक सीतामऊ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चल रहीन
ममभूख नहीं लगा वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं हम आपके गांव में आए हुए हैं एक्सरै मशीन भी लाए हैं सभी ग्रामवासी एक्सरै करवाए निशुल्क एक्सरे किया जा रहे हैं एक्सरै मशीन में में इंफेक्शन होने के पश्चात हमारे डॉक्टर साहब देखेंगे अगर डॉक्टर साहब सुबह की खखार की जांच बोलेंगे तो आपको खखार की जांच जरूर करवाना है खंखार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है दवाई में कोई गैप नहीं करना टीवी का पेशेंट दवाई लेने पर ठीक हो जाता है टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है दवाई लेने पर पूर्ण स्वस्थ हो जाते हैं दवाई की बीच में कोई गैप नहीं करना है लगातार दवाई लेना सभी ग्रामवासी एक्सरै जरूर करवाए शासन प्रशासन मंदसौर कलेक्टर महोदय का लक्ष्य है कोई भी गांव का व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहे 70 वर्ष सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना है ग्राम के सरपंच एवं संपन्न वर्ग से एवं जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि निक्षय मित्र बनकर इस कार्य में सहयोग देने की अपील की गई गांव के सरपंच श्रीमती अंजना कुंवर रघुनंदन सिंह एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा हिमांशु पांडेय उपस्थित थे अंजना कुंवर रघुनंदन सिंह
गांव के सरपंच श्री ने सभी ग्राम वासियों को जांच करवाने के लिए और एक्स-रे करवाने के लिए कहा गया गांव के सभी लोग अपनी-अपनी जांच करवाए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ए एन एम विजय कृपलानी सी एच ओ प्रियंका सुहैल आशा सहयोगिनी अखिलेश कुंवर
एक्सरे टेक्निशियन महेश सिंगाडिया अनिल शर्मा फील्ड वर्कर जैकी कल्याणे
वह आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी उपस्थितथे एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

ALSO READ -  योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सामुहिक योग किया

ये भी पढ़े – पाइपलाइन डालने के दौरान हुई खराब सड़कों को जल निगम तुरंत ठीक करें

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment