टाटा कम्पनी के टेम्पो में आरसीसी की सेंटिंग के सामान के नीचे छुपाकर परिवहन किया जा रहा 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित आरोपी गिरफ्तार।

Shares

नयागांव चौकी पुलिस को मिली सफलता।

टाटा कम्पनी के टेम्पो में आरसीसी की सेंटिंग के सामान के नीचे छुपाकर परिवहन किया जा रहा 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित आरोपी गिरफ्तार।

संपूर्ण मध्य प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष नशाविरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगलसिंह राठौड़ की टीम के द्वारा कुल 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक टाटा कम्पनी का सफेद रंग का बिना नम्बर वाला टेम्पो सहित आरोपी चालक को पकडने में सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 17.02.2025 की सुबह में विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु ग्राम तुम्बा से ग्राम गुठलई रोड गुठलई तिराहा पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक टाटा कम्पनी का सफेद रंग का बिना नम्बर वाला टेम्पो में आरसीसी के सेंटिंग के सामान के नीचे 18 काले रंग के कट्टो व 01 सफेद रंग के कट्टे में भरा कुल 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर टेम्पो चालक जिसने अपना नाम शांतिलाल पिता माधवलाल उम्र 30 वर्ष जाति अहीर निवासी लालपुरा तहसील थाना राशमी जिला चित्तौडगढ राजस्थान बताया को मौके से गिरफतार किया । गिरफतारशुदा आरोपी शांतिलाल अहीर के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागांव का सराहनीय योगदान रहा।

ALSO READ -  आमजन व शिवना योद्धाओं के सहयोग से ही शिवना शुद्धिकरण अभियान  हुआ सफल  - विधायक विपिन जेन

इक़बाल हुसैन।

ये भी पढ़े – केसरिया हिंदू वाहिनी ने किया नवनिर्वाचित संभाग प्रभारीयो को सम्मानित !

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment