मोबाइल की 02 दुकानो से मोबाइल चोरी करने के मामले में 03 अभियुक्तगणो को किया गिरफ्तार।
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी.आदित्य के निर्देशानुसार परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ दीपक बन्जारा पुनि० के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा कृषि मण्डी के सामने व हाई स्कूल रोड पर मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरण:- दिनाक 15.10.2025 को प्रार्थी राकेश पिता गोपाल लोहार ने रिपोर्ट दी कि मुझ प्रार्थी के कृषिमण्डी के सामने मोबाईल शॉप की दुकान है 8-10 दिन पहले मैरी दुकान से मोबाइल vivo y31pro तथा दिनांक 14.10.2025 शाम करीब 04 बजे प्रवीण पिता मदनलाल लबाना की मोबाइल की दुकान से भी vivo y29 मोबाइल उक्त दोनों मोबाइल को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गये है। प्रवीण की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरो में मोबाइल चुराने वाले लोग नजर आ रहे है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या-425/2025 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः घटना को गंभीरता से लेते हुये अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया जाकर अज्ञात अभियुक्तगणो की तलाश बाबत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। घटना के संबंध में अज्ञात अभियुक्तगणो की जानकारी जुटाई जाकर। अभियुक्तगण 01 मनोज पिता मोहनलाल खटीक निवासी तलाई मोहल्ला थाना प्रतापगढ़ 02. सुश्री पुष्पा पिता भैरूलाल मीणा निवासी कल्याणपुरा थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ 03. सुश्री कोनिका उर्फ मोनिका पुत्री मोहनलाल खटीक निवासी तलाई मोहल्ला जिला प्रतापगढ़ को डिटेन किया जाकर घटना के संबंध में बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशादेही से मशरूका माल मोबाइलों को बरामद किया गया अभियुक्तगणों को बाद अनुसन्धान न्यायालय में पेश किया। जिनकों माननीय न्यायालय के आदेश पर जिला कारागृह भेजा गया।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया