प्रतापगढ़ एनडीपीएस प्रकरण में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shares

प्रतापगढ़ एनडीपीएस प्रकरण में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार बनवारीलाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं हेरम्भ जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के सुपरविजन में दीपक कुमार उ.नि. थानाधिकारी रठांजना के नेतृत्व में प्रकरण संख्या 55/2024 धारा 8/154.29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना हथुनिया में मौके से फरार मुख्य अभियुक्त प्रेमशंकर शर्मा व सप्लायर मुकेश जाट को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरणः- दिनांक 09.06.2024 को इन्द्रजीत परमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हथुनिया मय टीम द्वारा अवलेश्वर फन्टे पर दौराने नाकाबन्दी एक कार मारुती सुजुकि सियाज रजि. नम्बर एमपी 13 जेडसी 4797 से 71 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जप्त किया गया। मौके पर अभियुक्त प्रेमशंकर पिता रामचन्द्र शर्मा निवासी अवलेश्वर पुलिस थाना हथुनिया फरार हो गया। जिस पर प्रकरण संख्या 55/2024 धारा 8/154,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर अनुसन्धान दीपक कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रंठाजना के जिम्मे किया गया।

टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः टीम द्वारा दौराने अनुसन्धान मौके से फरार अभियुक्त प्रेमशंकर शर्मा की सघनता से तलाश की जाकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त प्रेमशंकर शर्मा से अनुसन्धान किया जाकर डोडाचूरा सप्लायर मुकेश पिता प्रभुलाल जाट निवासी पल्थान को दिनांक 21.06.2024 को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में जप्तशुदा अफीम डोडाचूरा के सबंध में गहनता से अनुसन्धान किया गया। दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया के नाम सौपा ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment