पिपलखुट पुलिस थाना द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के आरोप में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार

पिपलखुट पुलिस थाना द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के आरोप में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार

राजस्थान

Shares

पिपलखुट पुलिस थाना द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के आरोप में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना और राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2024 के क्रियान्वयन के क्रम में
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ कुंदन कंवरिया के निर्देशानुसार भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक
प्रतापगढ एवं यशोधन पाल सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पीपलखूंट के मार्गदर्शन में थानाधिकारी
पीपलखूंट कमल चन्द उनि के नेतृत्व में थाना पीपलखूंट के प्रकरण संख्या 26/2024 धारा 306 भादस में
वांछित आरोपीगण ईश्वर पिता चौखला निनाम जाति भील उम्र 42 साल व गौतम पिता चौखला निनामा
जाति भील उम्र 48 साल निवासी पावटीपाडा थाना पीपलखूंट को गिरफ्तार किया गया घटना का
विवरण:- दिनांक 11.02.2024 को प्रार्थीया श्रीमती इन्द्रा पत्नी आलुराम निनामा जाति भील उम्र 35 साल
निवासी पावडीपाडा थाना पीपलखूंट द्वारा इस आशय की रिपोर्ट पेश की दिनांक 10.02.2024 को सुबह 7
बजे के आस पास अप्रार्थी गोतम पिता चौकला मुझ प्रार्थीया के घर पर आकर मुझ प्रार्थीया के पति आलुराम
के साथ करिबन 1 घण्टे तक मां बहन की गाली गलोज करते हुए कहा की मेरे भाई ईश्वर के पुत्र रेनिया को तुम लोगो ने जैल भेजा है तुम पुरा परिवार यहा से मकान खाली करो जमीन खाली करो यह जमीन मेरी है यहा तुम दिखने नही चाहीये नही तो तुमे जान से पुरे परिवार को खत्म कर दूंगा घटना दिनांक 10.02.2024 को करीबन रात 10 बजे के आस पास खाना खाने के बाद खांट पर सोये थे तब मेरे पति अप्रार्थीगण की घटना को बार बार दौहरा रहे थे और मेरे पति घबरा गये और कहने लगे कि ये लोग जान से मार देंगे इससे अच्छा यह है कि मैं खुद आत्महत्या कर लु मेरे पति को अप्रार्थीगणो ने मानसिक रुप से अधिक प्रताडित कर दिया था, जिस पर मेरे पति रात को गोतम पिता चोकला के आम पर लटक के आत्महत्या कर ली।

ALSO READ -  देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में है विकसित भारत के लिए तीसरी बार भाजपा सरकार जरूरी :- सीपी जोशी

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – बर थानाधिकारी का स्वागत।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *