मौताणें की मांग को लेकर घर में तोडफोड व मारपीट करने के मामले में 02 अभियुक्त, 01 महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ और पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्र सिह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना धमोतर घीसूलाल उ.नि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना धमोतर के प्रकरण सं 126/2025 धारा 191(2),191 (3),190.332 (क), 308 (2),324 (4) बीएनएस 2023 मौताणें की मांग को लेकर घर में घुसकर तोडफोड व मारपीट करने के मामले में 02 अभियुक्त और 01 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरण दिनांक 08.08.2025 को गाँव आकाकुण्डी में शंकर पिता नारू मीणा निवासी आकाकुन्डी थाना धमोतर के पेट में पशु के सिंग मारने से मृत्यु हो गई थी जिसकी लाश कैलाश नाथ के खेत में मिली थी। जिस पर थाना धमोत्तर पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है उसी घटना को लेकर खेत के मालिक कैलाश पिता बालुराम नाथ निवासी करमा फला मधुरातालाब व उसके परिवार वालो से मौताणे की मांग को लेकर मृतक शंकर के भाई लक्ष्मण मीणा व उसके परिवार वाले करीबन 14 लोगो द्वारा दिनांक 08.09.2025 को शाम करीबन 5-6 बजे के बीच कैलाश पिता बालुराम नाथ निवासी करमाफला मधुरातालाब व उसके भाई डालचन्द नाथ के घर में घुसकर कैलाशनाथ व उसके परिवार वालो के साथ मारपीट कर तोडफोड की गई जिस पर प्रार्थी कैलाश नाथ द्वारा थाना हाजा पर प्रकरण सं 126/2025 धारा 191 (2), 191 (3), 190,332 (क), 308 (2),324 (4) बीएनएस 2023 दर्ज कराया गया। पुलिस कार्यवाही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना धमोतर से पुलिस टीम का गठन कर घटना कारित करने वाले आरोपीगणो की सम्भावित स्थानो पर तलाश की गई। दौराने तलाश पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में 04 अभियुक्त, 03 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार और 03 नाबालिग को डिटेन किया गया था। प्रकरण में वांछित चल रहे अन्य अभियुक्तगणों की तलाश कर घटना कारित करने वाले रघुनाथ पिता भंवरलाल जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी सरीपिपली उटांखेडा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ, राहुल पिता राधेश्याम जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी खीजनखेडा थाना धमोतर और देवली पत्नि नारू जाति मीणा उम्र 50 साल निवासी आका कुण्डी थाना धनोतर जिला प्रतापगढ़ की तलाश कर गिरफ्तार किया जाकर अनुसधान किया जा रहा है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया