अवैध डोडाचूरा परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार परिवहन मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को किया जब्त

Shares

अवैध डोडाचूरा परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार परिवहन मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को किया जब्त

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशानुसार बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ पुलिस उप अधीक्षक वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राज जयपुर द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत् थानाधिकारी अनिल देवल थाना छोटीसादडी मय टीम द्वारा 9 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर परिवहन मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया घटना विवरणः- दिनांक 27.05.2024 को भाटखेडा नई आबादी से आगे केसुन्दा जाने वाले रोड चरलिया तिराहा पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की दौराने नाकाबन्दी केसुन्दा की तरफ से एक मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति सवार हो आता नजर आया जो नजदीक आने पर अचानक सामने पुलिस जाप्ता को बावर्दी में देख कर मोटर साईकिल को नाकाबन्दी स्थल से करीब 50 फिट पहले रोक पुनः मोडकर केसुन्दा की तरफ भागने लगा मोटर साईकिल पर बैठे व्यक्ति के आगे टंकी पर एक सफेद रंग का कट्टा रखा नजर आया जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा देकर पकडा गया भागने का प्रयास करने का कारण पूछा तो सन्तोषप्रद जवाब नही दिया उपरोक्त मोटर साईकिल चालक के कब्जेशुदा कट्टे में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण आशंका होने से कटटे को खोलकर देखा तो डोडाचूरा भरा हो कट्टे सहित कुल वजन 9 किलोग्राम डोडाचूरा भरा होना पाया जाने से मोटरसाईकिल चालक दुर्गेशसिह पिता भगवतसिह जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी सुस्तसिहजी का खेडा पोस्ट नांदशा खालसा थाना गंगापुर जिला भीलवाडा राज. को गिरफ्तार किया अभियुक्त से बरामद डोडाचूरा कहां से लाने व ले जाने के बारे में अनुसंधान जारी है।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ हत्या के मामले मे फरार अभियुक्त को 24 घण्टे मे किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment