मन्दिर से चन्दन व दानपेटी से रूपये चोरी के मामले में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares

मन्दिर से चन्दन व दानपेटी से रूपये चोरी के मामले में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बी. आदित्य के निर्देशन में वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ परबतसिंह व गजेन्द्र सिंह कार्यवाहक वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में प्रवीण टांक पु.नि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा द्वारा मन्दिर से चन्दन व दानपेटी से रूपये चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त मांगीलाल उर्फ हसन को गिरफ्तार किया गया। घटना विवरणः- दिनांक 01.07.2025 को प्रार्थी ओमप्रकाश निवासी भंवर माता रोड छोटीसादडी ने एक रिपोर्ट पेश की कि भंवर माता रोड पर महात्मा गांधी विद्यालय के पास स्थित बालाजी धाम से रात्रि को अज्ञात चोर मन्दिर में मुख्य मन्दिर का ताला तोड दान पात्र चोरी करके ले गये व दाता भैरू परिसर में स्थित पंचमुखी बालाजी मन्दिर से चन्दन का पेड को चुराकर ले गये है। वगैरा पर प्रकरण संख्या 178/2025 धारा 331 (4).305 (घ) बीएनएस में दर्ज टीम द्वारा पूर्व में चन्दन चोर गिरोह के सदस्य श्यामलाल पिता नाथुलाल मीणा उम्र 32 साल निवासी नेन सुखो को खेडा लालपुरा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़, राधेश्याम पिता गमेर मीणा निवासी नेन सुखो का खेडा लालपुरा थाना छोटीसादडी व चन्दन खरीदने वाले फयाज मोहम्मद पिता मोहम्मद हुसेन उम्र 45 साल निवासी पीथलवडी थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही टीम द्वारा चन्दन चोर गिरोह के सदस्य मांगीलाल उर्फ हसन पिता बद्रीलाल भील उम्र 30 साल निवासी पीथलवडी थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ की सकुनत व आस पास तलाश की गई मगर अभियुक्त काफी समय से अपनी सकुनत से रूहपोश हो फरार चल रहा था। जिसे ईमरोजा टीम द्वारा मुखबीर की सुचना के आधार पर डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।

ALSO READ -  वाल्मीकि महासभा के संयुक्त नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री के नाम प्रतापगढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सोफा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment