01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार जब्त एमडी की अनुमानित कीमत 03 करोड रूपये बताई गई

01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार जब्त एमडी की अनुमानित कीमत 03 करोड रूपये बताई गई

राजस्थान

Shares

01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार जब्त एमडी की अनुमानित कीमत 03 करोड रूपये बताई गई

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह और गजेन्द्र सिह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में कार्यवाहक थानाधिकारी रठांजना घीसुलाल उ.नि. के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 01 किलो 08 ग्राम अवैध एमडी का परिवहन करते अभियुक्त आरिफ खान निवासी साकरिया को गिरफ्तार किया जाकर थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभकिया गया कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः- दिनाक 18.10.2025 को थानाधिकारी घीसुलाल उ.नि. मय टीम द्वारा पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर पश्चिम के एनडीपीएस प्रकरण में वांछित अभियुक्त आरिफ पिता आदिल खान मुसलमान निवासी साकरिया की तलाश हेतु साकरिया पहुँचे। जहां पर आरिफ खान की सकुनत पर दबिश दी गयी। दौराने दबिश आरिफ खान के मकान के पीछे के दरवाजे से एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की पारदर्शी थैली लेकर भागा। जिसका थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा भागने वाले व्यक्ति का पीछा कर कच्चे रास्ते पर घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम आरिफ पिता आदिल खान पठान उम्र 30 साल निवासी साकरिया होना बताया। पुलिस टीम द्वारा हाथ में पकडी प्लास्टिक की थैली में क्या भरा होने के बारे में पुछने पर थैली में मादक पदार्थ एमडी होना एंव पुलिस के डर से एमडी को लेकर भागना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अवैध एमडी का वजन किया गया तो 01 किलो 08 ग्राम वजन हुआ। एमडी को जब्त कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आरिफ पिता आदिल खान पठान मुसलमान उम्र 30 साल निवासी साकरिया पुलिस थाना रंठाजना जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया। थाना रठांजना पर प्रकरण संख्या 110/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभकिया गया।

ALSO READ -  अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रतापगढ़ में प्रारंभ हुई प्रभात फेरी में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा भी हुए शामिल

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *