मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का पुल, पुल से गुजरने के लिये ₹2500 की रिश्वत दी जाती है

Shares

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का पुल

पुल से गुजरने के लिये ₹2500 की रिश्वत दी जाती है, नहीं देने पर 110 किलोमीटर का चक्कर लगाते दूसरे मार्ग से जाना पड़ता है। हर महीने 6 करोड़ की अवैध वसूली होती है।..

मोरटक्का नर्मदा पुल से प्रतिबंध के बावजूद पैसे दे कर निकलते थे भारी वाहन चौकी प्रभारी व आरक्षक को SP नें किया निलंबित

खंडवा ज़िले में आने वाले मोटक्का पुलिस चौकी थाना में नर्मदा नदी के पुल ब्रिज से भारी वाहनों का लगातार आना जाना लगा रहता था यह ब्रिज से इंदौर व खंडवा भारी गाड़िया आना जाना करती है साथ ही संत सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट से राख भरकर बड़े बड़े ट्रक बलकर वाहन ब्रिज से निकलते है ब्रिज से कुछ दूरी पर ही मोटक्का पुलिस चौकी और ब्रिज के उत्तर भाग में बड़वाह थाना लगता था ब्रिज के दोनों साईड की पुलिस के आँखो के सामने सें भारी वाहन निकलते थे लेकिन उन पर आज तक कोई भी कारवाई नहीं हुई कई बार इस ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया था लेकिन मरम्मत के बाद उसे चालू कर दिया था लेकिन उस पर से भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिये थे लेकिन उसके बाद भी रात के अंधेरे में लगातार भारी वाहन वहाँ से गुज़र रहे थे वहीं आपको बता दें कि ट्रक ड्राइवरों नहीं इस मामले में ख़ुलासा किया था कि उन्हें पुलिस को 1 वाहन के पीछे 25 सौ रुपया देना पड़ता है तब जाकर ब्रिज से वाहन पार होता है लगातार इस प्रकार की ख़बरें सामने आ रही थी वही इंदौर आईंजी ने इन घटना की पूरी जानकारी ली वही उन्होंने खंडवा व खरगोन एसपी को निर्देश देते हुए कहा कि मामले में संबधितो पर कारवाई करे वहीं खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बड़वाह थाने के दो आरक्षक और खंडवा एसपी मनोज राय ने मोटक्का चौकी प्रभारी शिवराम जाट व आरक्षक अंकित को आज निलंबित कर दिया,,

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किये जायेंगे बेहतर इंतजाम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment